सन्मान्य मान्यवर महोदय,
सेवा में सादर जय महेश,
बहुत ही हर्ष एवं सम्मान की बात है कि संपूर्ण कर्नाटक मे हर्षोल्लास के साथ हमारी वंशोत्पत्ति महेश नवमी के पावन पर्व का आयोजन विशेष रूप से बहुत ही उत्साह उमंग एवं धूम धाम से संपन्न हुआ।हर जगह शोभा यात्रा की झांकी बहुत आकर्षक एवं सुंदर रही। युवा संगठन, महिला संगठन का भी उत्साह एवं सहभागित्व उफान के स्तर पर था। सब जगह आयोजित विविध प्रकार के संपूर्ण मानवता के हित में किये गए कार्यक्रमों से हमारे समाज की छबी गौरान्वित हुई। हमारे होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। हमारे बडे बुजुर्गों का भी सम्मान हुआ। इन सब महान एवं दिव्य कार्यक्रमों का श्रेय आप सभी भाइयों, बहनो एवं युवा साथियों को जाता हैं। आप सभी को हृदय की गहराइयौं से हमारे संपूर्ण पदाधिकारियौं की तरफ से हार्दिक अभिनन्दन।
अब आप सब प्रति गांवो/शहरों के प्रमुख से मेरा निवेदन है कि, अपने यहां संपन्न हुये दिव्य कार्यक्रमों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट बना कर, उसकी मुख्य झलक (फोटो) के साथ निम्न पते पर email करना अति आवश्यक है।
maheshwary2o12@gmail.com also.
brajbhutada@ gmail.com.
इससे यह रिपोर्ट "माहेश्वरी " पत्रिका के महेश नवमी के विशेषांक मे मुद्रित होगी और हमारे प्रदेश की छबि गौरवान्वित होगी।
इसीके साथ और एक महत्वपूर्ण एवं विशेष कार्य के लिए आप सबसे नम्र निवेदन है कि आप सबको "सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण प्रपत्र " भेज दिए गए है ,लेकिन ऐसा महसूस हो रहा है कि आपने इस पर अभी तक इस महत्वपूर्ण एवं अत्यंत जरुरी कार्य पर गौर ही नहिं किया। कृपया इस प्रपत्र की झीराक्स कापियां बना कर अपने गांव के प्रत्येक माहेश्वरी परिवार से पूर्ण विवरण भरा कर आखिर सेआखिर दि: 01-04-2020 के भीतर मेरे पते पर पहंचाने की कृपा करें। यह प्रपत्र आप आन लाइन से भी हमारे वेब साइट www kgpms.org के जरिये भी भर सकते है। सभी उपाध्यक्षों, संयुक्त मंत्रियों, जिलाध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों, कार्यसमिति सदस्यौं, अ.भा.म.सभा कार्यकारिणी सदस्यों, स्थानीय अध्यक्ष एवं सचिव और भी अन्य सभी महानुभावों से निवेदन है कि आप सब अपने अपने क्षेत्रों मे लगातार संपर्क बनाये रखते हुये, इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने मे सहयोग करें। आशा करता हूँ कि आप अपने अमूल्य सहयोग से हमें कृतार्थ करेंगे। इसी आशा भावना के साथ, आपका ही अपना एक कार्यकर्ता ः
भुतडा ब्रज मोहन , अध्यक्ष.
Copyright All Rights Reserved
Powered By: NSSART