माहेश्वरी महासभा का अंतरराष्ट्रीय संमेलन ५-६ जनवरी २०१९ को जोधपूर मे...
Posted on : 12/04/2018
माहेश्वरी महासभा का अंतरराष्ट्रीय संमेलन ५-६ जनवरी २०१९ को जोधपूर मे संपन्न होगा । उक्त सम्मेलन में कोई भी माहेश्वरी बंधु, बहन और युवा भाग ले सकते हैं। अतः अपने अपने स्थानो के माहेश्वरी संघठनों के वाट्स एप ग्रुप में इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना चाहिए। पूरे प्रदेश से एक बृहत टीम के रुप मे एक ही साथ सब मिलकर जाने की योजना की रुप रेखा की जवाबदारी श्री गणेशजी तापडिया ,गुलबर्गा को दी गई है। अतः स्थानीय अध्यक्ष, सचिव एवं प्रदेश कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अपने अपने स्थानीय माहेश्वरी परि्वारों से संपर्क करके कम से कम अगस्त प्रथम सप्ताह के भीतर सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक सदस्यों की सूची प्रेषित करें। थ्यान रहे कि पंजीकरण शुल्क ₹2000/- रहेगा, जो कि गलती से उक्त पेपर में 1500/- छप गया है। पुरुषोत्तमदास ईनाणी प्रदेश अध्यक्ष.
Copyright All Rights Reserved
Powered By: NSSART