दशम सत्र की प्रथम कार्यकारिणी व तृतीय कार्यसमिति बैठकका सफल आयोजन ता २८.०१.१८ को माहेश्वरी प्रगती मंडल, बल्लारी के आतिथ्यमे संपन्न
Posted on : 28/01/2018
दशम सत्र की प्रथम कार्यकारिणी व तृतीय कार्यसमिति बैठकका सफल आयोजन ता २८.०१.१८ को माहेश्वरी प्रगती मंडल,बल्लारी के आतिथ्यमे संपन्न हुआ।इसमे कुल ६५ सदस्योने भाग लिया।विभिन्न विषयोपर चर्चा की गयी जिसमे मुख्यतया आर्थिक सामाजिक प्रपत्र का कार्य जल्दसे जल्द पूरा करनेका निर्णय किया गया।प्रदेशमे माहेश्वरी पत्रिका के सदस्यता बढ़ाने पर सभीसे आव्हान किया गया।इस बैठककी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम ईनाणी ने की तथा बैठकका संचालन प्रदेश मंत्री श्री रमेश बाहेतीने किया।
Copyright All Rights Reserved
Powered By: NSSART