Most Urgent....... Socio Economic Form Filling.... कृपया जल्द से जल्द सभी परीवारोकी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण जानकारी दे...  Download form here





कर्नाटक गोआ प्रदेश माहेश्वरी सभा के दशम सत्र की द्वितीय कार्यसमिति बैठक बेंगलोर मैसोर माहेश्वरी जिला

Posted on : 12/08/2017


जय महेश

रविवार,ता.६.८.१७ को कर्नाटक गोआ प्रदेश माहेश्वरी सभा के दशम सत्र की द्वितीय कार्यसमिति बैठक बेंगलोर मैसोर माहेश्वरी जिला सभा के आतिथ्य में सफलपूर्वक संपन्न हुई।इसमे बाहर गांवसे कुल ५० सदस्योने तथा मैसोर से १५ सदस्योने हिस्सा लिया।इस बैठकमें आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के तहत प्रपत्र भरवाने का काम तथा माहेश्वरी पत्रिका के लिये सदस्यता बनाने का काम प्रदेश स्तरपर १५ सितम्बर तक पूरा करनेका निर्णय लिया गया।इसके लिये संभाग उपाध्यक्ष,संयुक्त सचिव व् जिल्लाध्यक्ष को जिम्मेवारी दी गयी है।सभीसे निवेदन है की इसमे सभीका सहयोग अपेक्षित है।इस बैठकमे प्रदेश सभा की नवीनतम वेबसाइट तथा मोबाइल ऍप का प्रेजेंटेशन किया गया।सभीसे अनुरोध किया गया की अपने गांवके परिवारोके आ.सा.प्रपत्र वेबसाइट पर अपलोड करे।

आयोजनकर्ताओं द्वारा बैठक का नियोजन बहोतही सहारनिय रहा।