Posted on : 12/04/2018
माहेश्वरी महासभा का अंतरराष्ट्रीय संमेलन ५-६ जनवरी २०१९ को जोधपूर मे संपन्न होगा । उक्त सम्मेलन में कोई भी माहेश्वरी बंधु, बहन और युवा भाग ले सकते हैं। अतः अपने अपने स्थानो के माहेश्वरी संघठनों के वाट्स एप ग्रुप में इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना चाहिए। पूरे प्रदेश से एक बृहत टीम के रुप मे एक ही साथ सब मिलकर जाने की योजना की रुप रेखा की जवाबदारी श्री गणेशजी तापडिया ,गुलबर्गा को दी गई है। अतः स्थानीय अध्यक्ष, सचिव एवं प्रदेश कार्यकर्ताओं
Read More..
Posted on : 12/03/2018
सोमनाथ कार्यकारीणी मंडल बैठक में लिया गया सार्थक निर्णय । प्री वेडिंग शुटिंग पर रोक लागने का प्रस्ताव सर्वांनुमती से पारीत । कृपया अखिल भारतीय महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव का अपने प्रदेश में सख्ती से पालन होना चाहिये। अतः अपने अपने स्थानीय माहेश्वरी वाट्स एप ग्रुप से पूरे प्रदेश के हर छोटे, बडे स्थानों में इसका प्रचार प्रसार करें। पुरुषोत्तमदास ईनाणी प्रदेश अध्यक्ष
Posted on : 28/01/2018
दशम सत्र की प्रथम कार्यकारिणी व तृतीय कार्यसमिति बैठकका सफल आयोजन ता २८.०१.१८ को माहेश्वरी प्रगती मंडल,बल्लारी के आतिथ्यमे संपन्न हुआ।इसमे कुल ६५ सदस्योने भाग लिया।विभिन्न विषयोपर चर्चा की गयी जिसमे मुख्यतया आर्थिक सामाजिक प्रपत्र का कार्य जल्दसे जल्द पूरा करनेका निर्णय किया गया।प्रदेशमे माहेश्वरी पत्रिका के सदस्यता बढ़ाने पर सभीसे आव्हान किया गया।इस बैठककी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम ईनाणी ने की तथा बैठकका संचालन प्रदेश मंत्री श्
Posted on : 25/01/2018
जय महेश श्री महेश सेवा समिति, माहेश्वरी भवन, विजयपुर द्वारा कर्नाटक प्रांतीय माहेश्वरी सभा ट्रस्ट को ₹२१,००,०००/- तथा श्री बांगड माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी को ₹५,००,००० का योगदान दिया गया। श्री महेश सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यो को धन्यवाद व हार्दिक अभिनंदन !
Posted on : 22/12/2017
दांडेली के पास , भगवान श्री रामचंद्रजी की लीलास्थली दंडकारण्य की प्राकृतिक सौंदर्य से लहलहाति हुई तपोभूमि में काली नदी के रमणीय तट पर आनंदमय वातावरण में आयोजित किया गया। अखिल भारतीय महासभा के दक्षिणांचल के संयुक्त सचिव श्री सतीशजी चरखा तथा बाल संस्कार एवं संस्कृति संवर्धन समिति के राष्टी्य संयोजक श्री अनिलजी राठी (अमरावती) ने पूरे दो दिनों तक , विभिन्न विषयों , जैसे कि ,प्रशंसा द्वारा सम्मानित करने की कला, मंच से प्रभावी भाषण एवं विषयों
Read More..
Posted on : 12/08/2017
जय महेश रविवार,ता.६.८.१७ को कर्नाटक गोआ प्रदेश माहेश्वरी सभा के दशम सत्र की द्वितीय कार्यसमिति बैठक बेंगलोर मैसोर माहेश्वरी जिला सभा के आतिथ्य में सफलपूर्वक संपन्न हुई।इसमे बाहर गांवसे कुल ५० सदस्योने तथा मैसोर से १५ सदस्योने हिस्सा लिया।इस बैठकमें आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के तहत प्रपत्र भरवाने का काम तथा माहेश्वरी पत्रिका के लिये सदस्यता बनाने का काम प्रदेश स्तरपर १५ सितम्बर तक पूरा करनेका निर्णय लिया गया।इसके लिये संभ
Read More..
Posted on : 16/07/2017
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री श्री संदीप काबरा,जोधपुर और दक्षिणांचल के उपसभापति श्री अशोक बंग,नासिक का कर्नाटक प्रदेश के भ्रमण ता १३, १४ और १५ जुलाई १७ को संपन्न हुआ। भ्रमण में उनके साथ थे प्रदेशाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम इनानि,प्रदेश मंत्री श्री रमेश बाहेती,कार्यसमिति सदस्य श्री नंदकिशोर मालू|
Posted on : 28/08/2016
Copyright All Rights Reserved
Powered By: NSSART