Most Urgent....... Socio Economic Form Filling.... कृपया जल्द से जल्द सभी परीवारोकी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण जानकारी दे...  Download form here



श्री बांगूर माहेश्वरी मेडिकल वेल्फर सोसायटी

*श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी* 
में आपको कुछ दानी परिवारों को जोड़ना चाहिए । 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष ( कमसेकम 3 वर्षों तक ) देने होते हैं । 80g की छूट है । 
वर्ष में एक बार बाबू हरिमोहन जी बांगड़ के श्री सीमेंट ब्यावर की कोठी में उनके सानिध्य में बैठक होती है और एक बार भीलवाड़ा में श्री रामपाल जी सोनी की कॉरपोरेट ऑफिस में बैठक होती है । इस ट्रस्ट में 50 लाख रुपये प्रति वर्ष बांगड़ परिवार देता है और 1 - 1 लाख के करीब 115 सदस्य हैं । बांगड़ परिवार का आश्वासन है कि यदि प्रति वर्ष इस राशि के अलावा भी मेडिकल सहायता जाएगी तो हम लोग 50 लाख से भी ज्यादा की रकम दे देंगे । ट्रस्ट का लक्ष्य कमसेकम 125 दानी सदस्य बनाने का है । 
*यह दान हमारे उन बन्धुओं तक पहुंचाते हैं जिनकी वार्षिक आय 2 लाख तक की होती है । सहायता ₹65,000/- से ₹1,00,000/- तक की विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु उपलब्ध कराई जाती है ।*
अभी एक मेडिक्लेम पालिसी की घोषणा की गई है । इसके अंतर्गत उन परिवारों की 1 लाख की पालिसी बनवानी है जिनका जीवन यापन वार्षिक 1 लाख की आमद से ही होता है । यह सामूहिक रूप से 100 परिवारों तक कि भी कराई जा सकती है । 
*इस मेडिक्लेम पालिसी का 50% प्रीमियम बांगड़ मेडिकल और 50% प्रीमियम जिला/प्रदेशसभा को देना होगा । लाभान्वित परिवार की देखरेख की व्यवस्था महासभा की स्थानीय सभा को करनी होगी ।*
रक्तदान शिविर का आयोजन यदि महासभा के अंतर्गत कोई भी इकाई करती है तो उन्हें भी प्रति रक्तदानदाता एक अमुक राशि प्रदान की जाएगी।
*ऐसी हृदयस्पर्शी संस्था का सदस्य बनना और राशि का विकट काल में उपयोग होना सचमुच अन्तिम व्यक्ति तक जुड़ाव का अवसर प्रदान करता है ।*

अधिक जानकारी के लिये संपर्क

*प्रदेश अध्यक्ष
श्री पुरुषोत्तमदास ईनाणी
9342712141
*प्रदेश संयोजक
श्री घनशाम तोसनिवाल
9448112881
*प्रदेश मंत्री
श्री रमेश बाहेती
8050805577
*स्थानीय अध्यक्ष/पदाधिकारी