Most Urgent....... Socio Economic Form Filling.... कृपया जल्द से जल्द सभी परीवारोकी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण जानकारी दे...  Download form here



कर्नाटका - गोवा प्रदेश माहेश्वरी सभा का संक्षिप्त इतिहास

।।जय महेश्वराह नमः।।

कर्नाटक प्रदेश में प्रदेश माहेश्वरी सभा का विधिवत गठन दांडेली अधिवेशन सन् 1981 में हुआ।इस प्रथम सत्र के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान बंसिलालजी रान्दड बेंगलोर निवासी थे। द्वितीय सत्र 1984-1988 के लिये पुनः श्री बंसिलालजी रांन्दड को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये सर्वानुमतिसे सुशोभित किया गया।इस सत्रमे रांन्दडजीने समाजमे चली आ रही कुरितियोको बंद करनेके लिये प्रचार माध्यम द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया।

इसके पश्च्यात दि.16 दिसम्बर 1990 को गुलबर्गा में श्रीमान लष्मिनिवास तापड़िया के अधक प्रयासोसे कर्नाटका प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन में तृतीय सत्र 1988-1993 के लिये प्रदेशअध्यक्ष का कार्यभार गुलबर्गा के श्रीमान् शंकरलालजी गिल्डा को सौपा गया।सचिव श्री ओमप्रकाश सिंगी थे।चतुर्थ सत्र 1993-1996 के लिये पुनः श्री शंकरलालजी गिल्डा की अध्यक्ष पद तथा श्री ओमप्रकाशजी सिंगी को सचिव पद की जिम्मेदारी दि.2/3 अक्टूबर 1993 को सम्पन्न हुई रायचूर बैठक में दि गयी।चतुर्थ सत्र के इस प्रथम बैठकमें अनेक कुरितियों पर महत्वपुर्ण निर्णय लिये गये।इसी बैठकमें कर्नाटक प्रांतीय कोष(ट्रस्ट) की स्थापना क्र ली गयी।इसका उद्देश् 11 लाख की राशि एकत्रित करके जाजू ट्रस्ट जैसी रूपरेशा तय की गयी जिसके अंतर्गत प्रदेश स्तर पर असहाय व् निर्बल वर्ग के लिये सहायता कार्य करेगी।इस सत्र में कर्नाटक प्रांतीय महिला संघठन तथा कर्नाटक युवा संगठन का गठन किया गया।

दि.22.6.1996 को गुलबर्गा बैठक में पंचम सत्र 1996-2001 के लिये पुनः एक बार श्री शंकरलालजी गिल्डा को अध्यक्षपदका कार्यभार सौपा गया तथा सचिवपद के लिये श्री कमलकिशोर तापड़िया,गुलेदगुड को मनोनीत किया गया।इस सत्र के दौरान समाज दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया।

सष्ठम सत्र 2001-2004 के लिये दि.9.1.2001 को बागलकोट बैठक में अध्यक्षपद के लिये श्री नंदकिशोर मालू व् सचिव पद के लिये श्री जगदिश गिल्डा बेंगलोर निवासी को जिम्मेवारी दी गयी।

सप्तम सत्र 2004-2009 के अधक्ष्यपद के लिये श्री रामकिसंनजी भट्टड़, बनहट्टी तथा सचिवपद के लिये श्रीवल्लभ मूंदड़ा, बागलकोट को सर्वसंतिसे चुना गया।बादमे भट्टडजिका स्वर्गवास होनेसे श्री बद्रीनारायनजी हेड़ा,सेडम् जिको कार्यकारी अध्यक्षपद दिया गया।

दि.9.1.2009 को बेंगलोर बैठक मे अष्टम सत्र के लिये अध्यक्ष पद के लिये श्री घनशाम तोसनिवाल,बिजापुर तथा सचिव पद के लिये श्रीवल्लभ मूंदड़ा,बागलकोट को सर्व संमतिसे चुना गया।इस सत्र में बहोत से महत्वपूर्ण कार्य कीये गये।वेबसाइट बनायीं गयी,माहेश्वरी जात को मान्यता दिलानेके लिये सरकारी कार्यवाही की गयीं।समाज में एक नई जागृति लाने का महान कार्य अधक्ष्य श्री घनशामजिने किया।

नवम सत्र 2013-2017 के लिये बागलकोट में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये श्री अरुणकुमार लोया,गुलबर्गा निर्वाचित हुये।श्री ब्रजमोहन भूतड़ा,हुबली को सचिव पद का कार्यभार दिया गया।