Most Urgent....... Socio Economic Form Filling.... कृपया जल्द से जल्द सभी परीवारोकी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण जानकारी दे...  Download form here



× Kind Attention!!!
()

Register online for below upcoming events :

 

Maheshwari Business Conclave Click Here 

or contact 9845264000 / 9880066777 / 7411122166

 

10 / 12 शिक्षण प्रोत्साहन एवं केरियर गाइडेंस : Click Here

or contact 8296246771 / 9036909835

KGPMS team is coming up with many upcoming online events during this pandemic situation, stay tuned and keep checking here for more updates !!!

महत्वपूर्ण सूचना
जय महेश ,
आशा है आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित होंगे कृपया सभी अपना एवं अपने परिवार का ध्यान रखिए ।

प्रदेश सभा के द्वारा  विभिन्न समितियों का गठन हुआ है, जिसकी जानकारी साथ मैं आपको भेज रहे हैं, कृपया अपनी अपनी आवश्यकता के अनुसार आप समिति के किसी भी सदस्य से निसंकोच संपर्क करें, एवं सेवा का अवसर प्रदान करें ।

साथ ही निवेदन है कि आप अपने सुझाव एवं अपना पूर्ण सहयोग प्रदेश की इन समितियों को निरंतर देते रहें ।

आपके सहयोगसे ही प्रदेश की प्रगति संभव है ।

प्रसन्नता है की समाज के सदस्योंने प्रदेश सभा के पदाधिकारियों से संपर्क करके समाज सेवा के लिए जुड़ने की स्वेच्छा से अपनी भावनाएं व्यक्त की है इंन सभी सदस्यों से निवेदन है कि अभी आवश्यकतानुसार कुछ समितियों का गठन होना है, इच्छुक सदस्य अपना नाम एवं जिस सेवाक्षेत्र में रुचि हो, प्रदेश सचिव श्री राजेंद्र जी मूंदड़ा   ( 94481 43723 ) या संगठन मंत्री श्री नवरतन जी जाजू  ( 94806 21199 ) को सूचित करें  ।

सभी का सहयोग के लिए प्रदेश सभा की ओर से धन्यवाद एवं साधुवाद ।

 सदैव सहयोग एवं आशीर्वाद की अपेक्षा में ,

 ब्रजमोहन भूतड़ा 
प्रदेश अध्यक्ष
कर्नाटक गोवा प्रदेश माहेश्वरी सभा




जय महेश्वराय नमः

कर्नाटक गोवा प्रदेश माहेश्वरी सभा में आपका स्वागत..

सन्मान्य मान्यवर महोदय,

सेवा में सादर जय महेश,

बहुत ही हर्ष एवं सम्मान की बात है कि संपूर्ण कर्नाटक मे हर्षोल्लास के साथ हमारी वंशोत्पत्ति महेश नवमी के पावन पर्व का आयोजन विशेष रूप से बहुत ही उत्साह उमंग एवं धूम धाम से संपन्न हुआ।हर ज

कर्नाटक प्रदेश में प्रदेश माहेश्वरी सभा का विधिवत गठन दांडेली अधिवेशन सन् 1981 में हुआ।इस प्रथम सत्र के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान बंसिलालजी रान्दड बेंगलोर निवासी थे। द्वितीय सत्र 1984-1988 के लिये पुनः श्री बंसिलालजी रांन्दड को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये सर्वानुमतिसे सुशोभित किया गया।इस सत्रमे रांन्दडजीने समाजमे चली आ रही कुरितियोको बंद करनेके लिये प्रचार माध्यम द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया।

इसके पश्च्यात दि.16 दिसम्बर 1990 को गुलबर्गा में श्रीमान लष्मिनिवास तापड़िया के अधक प्रयासोसे कर्नाटका प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन में तृतीय सत्र 1988-1993 के लिये प्रदेशअध्यक्ष का कार्यभार गुलबर्गा के श्रीमान् शंकरलालजी गिल्डा को सौपा गया।

The purpose of this site is to bring all Maheshwaris together by providing a medium that facilitates friendship and networking, understanding and discussion of common issues, awareness of current events and sharing of ideas. Active participation from all the Maheshwaris is thus encouraged and appreciated in achieving this goal.

To bring all the Maheshwari living in the Karnataka - Goa (South India) together, to share, discuss and understand the values of the ‘Maheshwari way of life’, and to concern itself with the social welfare of the members of the Maheshwari community.

विक्रम सम्बत -मिती सेवा शुल्क - खंडेला नगर में सूर्यवंशी रजाओं में चौहान जाती के राजा खड्गलसेण राज्य करते थे | एक समय राजा ने भू-देव जगतगुरु ब्राह्मणों को बड़े आदर पुर्वक अपने मन्दिर में भोजन कराकर उन्हें द्रव्य आदि अर्पण किये तब ब्राह्मणों ने कहा- हे राजन ! तेरा मन वांछित वरदान सिद्ध हो जाय, तब राजन बोला - हे महाराज मुझे पुत्र की वांछना है - तब ब्राह्मणों ने कहा -हे राजन - तू शिव- शक्ति की सेवा कर, तेरे चक्रवर्ती पुत्र बड़ा बलशाली और बुद्धिमान होगा लेकिन उसे सोलह साल तक उत्तर दिशा में मत जाने देना और न ही सूर्यकुंड में स्नान करने देना तथा न ही ब्राह्मणों से द्वेष करने देना | अन्यथा इसी देह से उसका पुर्नजन्म हो जायेगा| राजा ने वचन दिया की ब्रह्मण देवताओं में ऐसा नहीं करने दूंगा | तब ब्राह्मणों ने आशीर्वाद दिया , और रजा ने ब्राह्मणों को दान दक्षिण देकर विदा किया | ब्राह्मन अपने -अपने स्थानों पर चले गये |




Upcoming Events